Video Of Day

Latest Recipe

स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम । Strawberry Icecream Recipe in hindi । Strawberry Kulfi Recipe

Strawberry icecream Recipe in hindi

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Strawberry Ice cream  

  • स्ट्रॉबेरी- 22 (300 ग्राम)
  • चीनी- ½ कप (100 ग्राम)
  • इलायची पाउडर- ½ छोटी चम्मच
  • फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
  • काजू- 15 से 16 (दरदरे कुटे हुए)


स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम  बनाने की विधि - How to make Strawberry Ice cream


स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धोकर पानी सूखने तक सुखा लीजिए. फिर, कुछ स्ट्रॉबेरी को बारीक काट लीजिए. बाकी को 4 भाग में मोटा-मोटा काटकर मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लीजिए.

कढ़ाही में दूध डाल दीजिए और दूध को आधा रहने तक गाढ़ा कर लीजिए. दूध में उबाल आने पर इसे प्रत्येक 2 मिनिट में चमचे से कढ़ाही के तले तक ले जाते हुए चलाते रहिए ताकि दूध कढ़ाही के तले पर ना लगे. साथ ही कढाही के किनारे से भी दूध हटाते रहें.
जब दूध आधा रह जाए, तब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर चीनी के घुलने तक पका लीजिए. इसके बाद, कढ़ाही को गैस से उतारकर जाली स्टेन्ड पर रख दीजिए.

ठंडा होने पर दूध में  कटे हुए स्ट्रॉबेरी और स्ट्रॉबेरी पल्प डालकर मिला दीजिए. साथ ही दरदरे पिसे काजू भी डालकर दीजिए जिससे कि कुल्फी में नटी टेस्ट आ जाए. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. कुल्फी के लिए मिश्रण तैयार है.

इसे किसी भी कन्टेनर या सांचे में भरकर बंद करके फ्रीजर में 7 से 8 घंटे के लिए रख दीजिए.

Strawberry Icecream Recipe in hindi

कुल्फी के जम जाने पर इसे टुकड़ों में काट लीजिए. इस स्वादिष्ट ठंडी ठंडी कुल्फी को सर्व कीजिए.

No comments