Video Of Day

Latest Recipe

ओट्स उत्तपम रेसिपी - Oats uttapam Recipe- uttapam recipe in hindi

Oats uttapam Recipe

उत्तपम, फटाफट तैयार होने वाला नाश्ता है। उत्तपम को आप ब्रेकफास्ट लंच या ब्रंच टाइम में भी बनाकर खा सकते है। यह जितना खाने में स्वादिष्ट है उतना ही हेल्दी भी है तो इस बार सनडे नाश्ते में ओट्स उत्तपम की बेहतरीन रेसिपी ट्राई कर सकते हैं।

ओट्स उत्तपम की सामग्री- Ingredients for Oats uttapam Recipe

  • 1 कप ओट्स
  • 1/2 कप सूजी
  • एक चुटकी हींंग
  • 1 कप दही
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी खाने वाला सोडा
  • (जरूरत के मुताबिक) पानी
  • 1 प्याज़, finely chopped
  • 1 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 मीडियम शिमला मिर्च
  • 1/2 टी स्पून हरी मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 टी स्पून एक्ट्रा ​वर्जिन आॅलिव आॅयल
  • 3/4 टी स्पून अदरक, finely चोप्पड़


ओट्स उत्तपम बनाने की वि​धि - how to make Oats uttapam 


  • .ओट्स और सूजी को मिक्स में पीस लें और हींग डालें।
  • .अब इसमें दही, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, सोडा, अदरक और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें।
  • .इस बैटर को 10 मिनट के लिए साइड में रख दें।
  • .इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक डालें।
  • .अच्छे से मिला लें।
  • .नॉन स्टिक पैन को गर्म करके उस पर थोड़ा तेल लगाएं, अब थोड़ा सा बैटर डालें और उसे फैलाएं। जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो उत्तपम को पलटकर दूसरी तरफ से भी पकाएं।
Oats uttapam Recipe
  • .हरा धनिया डालकर गार्निश कर नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

No comments