पनीर रोल बनाने के लिए सामग्री - Ingredients for paneer roll
250 ग्राम मैदा
200 ग्राम पनीर
100 ग्राम शिमला मिर्च
एक बड़ा प्याज़
4 कलियां लहसुन
1 इंच अदरक टुकड़ा
1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
2 बड़े टमाटर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला
1 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस
नमक स्वादनुसार
1 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच राई
2 बड़ा चम्मच तेल
1 चम्मच चिली सॉस
पनीर रोल बनाने का तरीका - Paneer roll recipe
सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लें और मैदे में थोड़ा तेल डाल दें। इसके साथ ही आधा चम्मच नमक डालकर मैदे में मिला दें। मैदे में पानी डालते हुए हल्का सा नरम आटा गूंथ लें। आटे को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें। इस बीच में पनीर रोल की स्टफिंग या भरावन तैयार कर लेते हैं। शिमला मिर्च को लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लीजिए। पनीर को भी करीब दो इंच लंबाई में पतला-पतला काट लीजिए। टमाटर के छिलके उतारकर इसे भी बारीक लेकिन लंबाई में काट लें। अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लें।
एक पैन में तेल गर्म करके उसमें साबुत जीरा और राई डालकर भून लें। इसमें कटी हुई प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालेंगे। मीडियम आंच पर प्याज को सुनहरा होने तक भून लें। अब इसमें टमाटर डालकर करीब एक मिनट तक पका लें। इसके बाद पैन में शिमला मिर्च और नमक डाल दें। अब पूरे मिश्रण को धीमी आंच पर दो मिनट तक पकाइए। पैन में कटा हुआ पनीर और लाल मिर्च पाउडर ड़ालकर सभी सब्जियों को एक मिनट तक मिला लीजिए। पनीर रोल के स्टफिंग को एक बोल में निकालकर हल्का ठंडा होने के लिए रख दीजिए। स्टफिंग जब ठंडी हो जाए तो उसमें एक बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस, आधा चम्मच चिली सॉस और आधा चम्मच चाट मसाला और बारीक कटी हुई धनिया की पत्ती डालकर मिक्स कर लें। पनीर रोल की स्टफिंग तैयार है।
अब मैदे की रोटिंयां बनानी है। इसके लिए मैदे की पतली रोटी बेल लें। इन रोटियों को मीडियम आंच पर तेल लगाकर पराठे की तरह पलट-पलट कर सेंक लें। चूंकि मैदे की रोटियां पतली होंगी इसलिए इन्हे लगातार पलटते रहें। स्टफिंग करने के लिए रोटी के बीच में दो चम्मच स्टफिंग रख दें। रोटी को एक तरफ से करीब एक चौथाई मोड़ दें। ये मोडा हुआ हिस्सा पनीर रोल की स्टफिंग को गिरने से रोकेगा।
अब स्टफिंग के चारो ओर रोटी को रोल कर दें। रोटी गरम रहेगी तो ये आसनी से रोल हो जाएगी। अगर रोल बार-बार खुल जा रहा है तो इसे टूथ पिक लगाकर बंद कर दें। थोड़ी देर बाद आप टूथपिक निकाल सकते हैं या फिर बटर पेपर से भी इसे बांध सकते हैं।
How to make paneer roll at home – घर पर झटपट बनाए पनीर रोल
Reviewed by Admin
on
February 06, 2018
Rating: 5
No comments