आम पन्ना विद वोडका ड्रिंक रेसिपी - Aam Panna With Vodka Drink
गर्मियों में अक्सर लोग आम पन्ना पीना पसंद करते हैं लेकिन नैचुरल आम पन्ना में आप वोडका मिलाकर पार्टी के लिए बेहतरीन ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है और आप इसे जब चाहे बनाकर पी सकते हैं।
आम पन्ना विद वोडका के लिए सामग्री
- 60 ml (मिली.) वोडका
- 1 हरा आम
- 200 ml (मिली.) पानी
- 1 टी स्पून भुना जीरा
- 1 टी स्पून नमक
- 3 टी स्पून चीनी
आम पन्ना विद वोडका बनाने की विधि -
- एक पैन में पानी गरम करे अब इसमें हरा आम डाल कर उबाल ले. अब इसमें से पानी निकालकर आम को छील लें।
- आम की गुठली निकाल दे और चम्मच की मदद से आम का गूदा बना लें , इस गूंदे को एक गहरी कटोरी में रखें।
- ऊपर से पानी,नमक, चीनी और जीरा डालें , तेज़ी से मिक्स करें, अब इसे छान कर ग्लास में डालकर ऊपर से वोडका डालें। बर्फ डालकर सर्व करें।
No comments